[post-views]

मानेसर को एक आधुनिक और प्रगतिशील क्षेत्र में बदलना मुख्य लक्ष्य : देविन्द्र शिकोहपुर

4,655

गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (ब्यूरो) : मानेसर नगर निगम के आगामी मेयर चुनाव को लेकर उम्मीदवार देवेंद्र सिंह शिकोहपुर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मंत्री राव नरबीर केपिछले कार्यकाल 2014-2019 में दक्षिण हरियाणा में विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी और भाजपा को बड़ी जीत मिली, वैसा ही विकास कार्य अब दोबारा उनके नेतृत्व में मानेसर क्षेत्र में कराया जाएगा। देविन्द्र शिकोहपुर ने वादा किया कि निगम चुनाव जीतते ही स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम शुरू होगा।  देवेंद्र सिंह शिकोहपुर ने कहा कि राव नरबीर के कार्यकाल में सड़कों, जल आपूर्ति, स्वच्छता और आधारभूत संरचनाओं में सुधार हुआ था, जिससे दक्षिण हरियाणा में भाजपा की पकड़ मजबूत हुई। उन्होंने जनता से अपील की कि मानेसर में भी इसी गति को बनाए रखने के लिए उन्हें समर्थन दें। मेयर बनने के बाद हम स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करेंगे, स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाएंगे और रोजगार के अवसर सृजित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में उद्योगों और सरकारी योजनाओं के बेहतर समन्वय से युवाओं को रोजगार दिलाना प्राथमिकता में रहेगा। साथ ही, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर छात्रों के लिए नए अवसर और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मानेसर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा अपने आसपास ही मिल सके। जनता से मिल रहे समर्थन को देखते हुए देविन्द्र शिकोहपुर ने कहा कि यह चुनाव विकास की नई शुरुआत का प्रतीक होगा। नगर निगम चुनाव के बाद हमारा मुख्य उद्देश्य मानेसर को एक आधुनिक और प्रगतिशील क्षेत्र में बदलना है। अब आगामी चुनाव परिणामों पर सबकी नजरें टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि मानेसर का भविष्य किस दिशा में आगे बढ़ेगा।

Comments are closed.