[post-views]

मोदी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण आंदोलन 14 नवंबर से

66

केसी वेणुगोपाल, महासचिव (संगठन),भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 14 नवंबर से 29 नवंबर 2021 के बीचजन जागरण अभियाननामक एक जन आंदोलन/संपर्क अभियान शुरू कर रही है। बढ़ती मुद्रास्फीति आजीविका को नष्ट कर रही है, और जनता की तकलीफ बढ़ा रही है जो पहले ही अर्थव्यवस्था के नष्ट होने, गहराती मंदी, उच्चतम बेरोजगारी दर, कृषि संकट, निरंतर तेज होती गरीबी और भोजन की कमी से जूझ रहे हैं।सरसों का तेल और रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य खाद्द्य तेलों की कीमतें पिछले एक साल में दोगुनी हो गई हैं। पिछले एक महीने में मौसमी सब्जियों के दाम 40-50 फीसदी तक बढ़ गए हैं. पिछले एक साल में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 फीसदी बढ़कर 900-1,000 रुपये हो गई हैं इसी प्रकार, पिछले 18 महीनों में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 34.38 रुपये और 24.38 रुपये बढ़कर 103.97 रुपये और 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कमरतोड़ महंगाई, असहनीय बेरोजगारी और नौकरियों के नुकसान ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। अकेले कोविड समय में 14 करोड़ नौकरियां चली गईं। करोड़ों दैनिक वेतनभोगी और वेतनभोगी वर्ग को 50 प्रतिशत तक वेतन कटौती झेलनी पड़ी। बेरोज़गारी दर 8-9 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है। कांग्रेसयूपीए के 10 सालों के दौरान, 27 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया लेकिन पिछले दो वर्षों में, मोदी सरकार ने उनमें से 23 करोड़ भारतीयों को फिर गरीब बना दिया है (अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार)

सरकार केआवधिक श्रम बल सर्वेक्षणने किसानों की दयनीय स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा है कि भारत में किसान प्रति दिन औसतन मात्र 27 रुपये कमा रहे हैं, जो कि मनरेगा मजदूरी से भी कम है। 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 22 में मनरेगा के लिए उपलब्ध धन खत्म हो गया है और इसके लिए अतिरिक्त 50 हजार करोड़ रुपये के बजट परिव्यय की आवश्यकता है, जिसे  प्रदान करने से मोदी सरकार इनकार कर रही है। यह सब लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है।

जन जागरण अभियानके दौरान पार्टी कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचकर सीएनजी, रसोई गैस, डीजलपेट्रोल, दालें, खाना पकाने के तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं में अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करेंगे। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अपनेअपने क्षेत्रों में एक सप्ताह के लिएपदयात्राकरेंगे, जिसके दौरान रात्रि विश्राम उन गांव, शहरों कस्बों में ही किया जाएगा।पदयात्राप्रतिदिन सुबह 6-7 बजे के बीच मेंप्रभात फेरीके साथ शुरू होगी, जिसके बादश्रमदान‘/स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिनमें कमजोर वर्गों के क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येकपदयात्रीपहचान के लिए गांधी टोपी पहनेगा। इस दौरान छोटे समूहों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें महंगाई के कारकों और उससे आम लोगों जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बताया जाएगा।

राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के लिए 12 से 15 नवंबर 2021 तक सेवाग्राम, वर्धा, महाराष्ट्र में AICC प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमेंजन जागरण अभियानसे संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा संसदीय, विधानसभा क्षेत्र और सेक्टर (जिसमें 5-7 बूथों का समूह) स्तर पर कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।जन जागरण अभियानके लिए, AICC सोशल मीडिया विभाग 12 नवंबर 2021 को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक सोशल मीडिया अभियान शुरू करेगा। एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपनेअपने क्षेत्रों में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा उनके जनसंपर्क कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण करेंगे।

शीघ्र ही एआईसीसी एक टोल फ्री नंबर जारी करेगा, जिस पर मिस्ड कॉल देकरजन जागरण अभियानके प्रतिभागी और इसका समर्थन करने वाले लोग अपना पंजीकरण करा सकेंगे। 1 नवंबर 2021 से कांग्रेस सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे। एआईसीसी द्वारा शीघ्र ही प्रसिद्धदांडी मार्चको याद करते हुएजन जागरण अभियानका लोगो भी लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कीमतों में वृद्धि, इसके नतीजों और लोगों की मौजूदा स्थिति को तथ्यों के साथ उजागर करते हुए एक पैम्फलेट और प्रश्नावली भी जारी की जाएगी।

Comments are closed.