[post-views]

मोदी और राव इंद्रजीत सिंह के प्रति लोगों का विश्वास अटल : प्रवीन त्यागी

1,445

गुरुग्राम, 7 मई (ब्यूरो) : भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य प्रवीन त्यागी ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क स्थापित कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। त्यागी ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता राव इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यकाल में गुरुग्राम का औद्योगिक विकास करने का काम किया है। गुरुग्राम बड़ी बड़ी कम्पनियां तथा उधोगो के साथ तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों को गुरुग्राम में स्थापित करने में राव इंद्रजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन कंपनियों के कारण गुरुग्राम का समग्र विकास हुआ है और युवाओं को रोजगार मिला है। त्यागी ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गुरुग्राम की बदली हुई तस्वीर आज जनता के सामने है। लोगों का विश्वास पीएम मोदी और राव इंद्रजीत सिंह के प्रति अटल है, इसलिए इस चुनाव में भी उनकी विजय होगी।

Comments are closed.