[post-views]

पीएम मोदी की नसीहत: गरीबों तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

50

PBK NEWS | नई दिल्ली। भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस सूत्र वाक्य के साथ वापस भेजा है कि किसी भी कार्यक्रम की योजना और क्रियान्वयन में गरीब केंद्र में रहे। लगभग चार घंटे की बैठक में उनसे राज्यों में किए जा रहे कामकाज की जानकारी भी ली गई और और केंद्र से अपेक्षित मदद की बात भी हुई।

पार्टी मुख्यालय में चली लंबी बैठक में सबसे पहले राज्यों को मौका दिया गया। उनसे कहा गया कि वह उन गुड प्रैक्टिस को बताएं जिस पर समाज के भीतर से अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। उसी तरह केंद्रीय योजनाओं के बारे में भी फीडबैक लिया गया। यह पूछा गया कि क्या क्रियान्वयन में कोई समस्या आ रही है। केंद्रीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संवाद और सामंजस्य पर भी सवाल हुए। बताते हैं कि मोदी और शाह ने लोकहितकारी योजनाओं पर ज्यादा बातें की।

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बैठक का महत्व इसलिए ज्यादा माना जा रहा है क्योंकि पार्टी ने 2019 की तैयारियों के लिए बड़ा लक्ष्य तय किया है। लक्ष्य भी तय कर लिया है। उन सीटों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां पार्टी पिछला चुनाव हारी थी या फिर ऐसी सीटें जहां भाजपा कभी जीती ही नहीं। ऐसी सीटों के लिए केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन मुख्यमंत्रियों से भी आशाएं हैं। सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ मे हाल के दिनों में बड़ी संख्या में गायों की मौत या वनभूमि पर एक मंत्री का दावे जैसे विवाद तो नहीं उठे लेकिन परोक्ष रूप से संदेश दिया गया कि एक दाग भी सारे रिकार्ड खराब कर सकता है।

Comments are closed.