[post-views]

मोदी व इन्द्रजीत जेसे ईमानदार नेता ही देश का भला कर सकते है : प्रवीन त्यागी

53

बादशाहपुर, 17 अप्रैल (अजय) : रेलवे एडवाइजरी कमेठी के सदस्य प्रवीन त्यागी ने आज क्षेत्र में जगह जगह गुरुग्राम लोकसभा भाजपा उम्मीदवार राव इन्द्रजीत के लिए वोट मांगे उक्त बातें प्रवीन त्यागी ने बोलते हुए कहा कि आज वह काफी जगह वोटों की अपील करने क्षेत्र में पहुंचे जहां लोगों में भाजपा के लिए काफी उत्साह देखने को मिला त्यागी ने बताया लोगों की सोच है कि राव इन्द्रजीत सिंह व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जेसे ईमानदार छवि के नेता ही केवल देश का भला कर सकते है उन्होंने कहा कि देश में बदलाव तथा आर्थिक विकास के लिए लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बहुमत से भी ज्यादा सीटों के साथ देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है जिसके लिए लोग इस बार खुद भाजपा के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे है उन्होंने बताया कि राव इन्द्रजीत द्वारा गुरुग्राम को दिलाई गई केन्द्रीय योजनाओं के लिए भी लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए इस बार राव इन्द्रजीत सिंह को वोट देने की बात कही है लोगों में इस बार लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति काफी उत्साह है और इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए काफी उत्सुकता देखि जा रही है

Comments are closed.