[post-views]

देश के युवाओं को मोदी युग में उद्योगों से जुड़ी मिली ट्रेनिंग : सुनील त्यागी

155

गुड़गांव, 21 अक्टूबर (ब्यूरो) :  कौशल विकास- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय की ओर चलाई जाती है. इस स्कीम का उद्देश्य है देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके. इसमें ट्रेनिंग की फीस सरकार खुद भुगतान करती है. सरकार इस स्कीम के जरिए कम पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं कक्षा ड्रॉप आउट युवाओं को कौशल प्रशिक्षिण देती है. सरकार ने 2020 तक एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है.

प्रधानमंत्री के विकास कार्यो से आज भारत ही नही पुरे विश्व में उनकी लोकप्रियता का डंका बजता है जिससे पूरी दुनिया परिचित है आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बड़ते कदमों से विश्व स्तर पर भारत की साख काफी ऊँची हुई है इसे झुटलाया नही जा सकता है सरकार के कार्यो को लोग सरहाना कर रहे है इससे उनके किये कार्यो से देश हित बड़ा लाभ होगा

Comments are closed.