[post-views]

मोदी ने देश का डंका विश्व में बजाया, कांग्रेस के राज में मौन सिंह थे प्रधानमंत्री : राव इंद्रजीत 

दौलताबाद में बनेगी झील, बढ़ेगा पर्यटन , किसानों के मुआवजे की फाइल चंडीगढ़ अटकी

2,478

गुरुग्राम। भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राज में देश के प्रधानमंत्री मौन सिंह बन कर रहते थे, आज मोदी के राज में विश्व में देश का डंका बज रहा है। कोविड के दौरान भारत आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है , हमने दूसरे देशों को कोविड की वैक्सीन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश के निर्माण का चुनाव है, इसलिए देश के बारे में सोच कर वोट करें। राव इंद्रजीत शनिवार को गुरुग्राम और बादशाहपुर विधानसभा के गांव बसई, धनकोट, खेड़की माजरा, दौलताबाद, बजघेड़ा, धर्मपुर, पालम विहार, सराय अलावर्दी, साईं कुंज, कार्टरपुरी, सेक्टर 23, 23ए, धर्म कॉलोनी, चौमा, पालम विहार मोलाहेड़ा, डूंडाहेड़ा, सरहौल, डीएलएफ फेज दो, फेज तीन नाथूपुर और सिकंदरपुर घोसी में मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे थे।
उन्होंने पिछले दस साल की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ओल्ड गुड़गांव मेट्रो, द्वारका एक्सप्रेस वे, सोहना एलिवेटेड हाईवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से इलाके के विकास पहिया तेजी से आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह नगर निगम का चुनाव नहीं है। देश का चुनाव का चुनाव है। इसलिए वोट डालने से पहले देश के बारे में जरूर सोच लें। यह देख लें कि देश को कौन आगे ले जा सकता है। आपके इलाके की आवाज को कौन बेहतर तरीके से बुलंद कर सकता है। क्षेत्र के विकास की पैरवी कौन सही तरीके से कर सकता है।
उन्होंने कई योजनाएं गिनाते हुए कहा कि उनकी मजबूत पैरवी के कारण ही रेवाड़ी के माजरा में एम्स का निर्माण मुकम्मल हो रहा है। उन्होंने कहा की जनहित की आवाज मेरी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज को मैंने मंच से उठाने का काम किया है मैंने अपना राजनीतिक नफा , नुकसान नहीं देखा।
दौलताबाद पहुंचने पर राव ने कहा कि वर्षों से जिस गंदे पानी में डूबी जमीन के लिए यहां के लोग परेशान थे, उसका हल करने का प्रयास चल रहा है। जीएमडीए और नगर निगम मिलकर यहां झील बनाएंगे। इससे पर्यटन भी बढ़ेगा और गंदे पानी में डूबी जमीन भी पानी से मुक्त होगी। उन्होंने कहा कि खैड़की माजरा में चल रहे मेडिकल कॉलेज का काम भी जल्दी पूरा करवाया जाएगा।

Comments are closed.