[post-views]

मोदी रैली में 200 बसों व सेकड़ों गाड़ियों के काफिले से उंचा हुआ विधायक उमेश अग्रवाल का कद

34

बादशाहपुर, 9 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि रैली में भारी संख्या में पहुंचने के लिए गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए कहा कि रोहतक में हुई रैली के बाद गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा में हर-हर मोदी घर-घर मनोहर का नारा गूंज रहा है विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर जो महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं वह अब तक की किसी सरकार ने उठाने की हिम्मत नहीं जुटाई प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने का निर्णय लेकर जहां कश्मीर के नागरिकों को एक नई आजादी देने का काम किया वहीं कश्मीर में शांति, सुरक्षा और रोजगार मुहैया कराने को लेकर प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है उमेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूरे हरियाणा का समग्र विकास कराने का काम किया है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में सीवर और पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ फ्लाईओवर, अंडरपास और सड़कों का निर्माण हुआ है यह ऐसे विकास कार्य है जो पूर्व की कांग्रेस सरकार में वर्षों तक लंबित रहे इसके अलावा गुरुग्राम में काफी संख्या में सामुदायिक भवनों, चौपालों, बूस्टिंग स्टेशन आदि का निर्माण भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में संभव हो सका है उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर हरियाणा की जनता का विश्वास भाजपा के प्रति मजबूत हुआ है प्रधानमंत्री की रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा और काफी संख्या में नागरिकों ने रैली में भाग लेकर हरियाणा में भाजपा सरकार के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त किया
फोटो: विधायक उमेश अग्रवाल

Comments are closed.