[post-views]

मानेसर वार्ड 13 से मोहित यादव ने किया नामांकन, क्षेत्र की सरदारी मेरा अभिमान

0 4,485

बादशाहपुर, 17 फरवरी (अजय) : मानेसर नगर निगम के वार्ड 13 खो गॉव से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहित यादव ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने भाजपा के पक्ष में नारेबाजी कर माहौल को जोश से भर दिया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मोहित यादव ने कहा क्षेत्र की सरदारी मेरा अभिमान है और जनता की सेवा मेरा संकल्प। पार्षद बनकर वार्ड का चहुमुखी विकास करूंगा। उन्होंने वादा किया कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे, जल निकासी, सड़क, बिजली और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देंगे। मोहित यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की जो योजनाएँ चलाई हैं, उन्हें वार्ड 13 में प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को मुलभुत सुविधाएं, महिला सुरक्षा को मजबूत करने और शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने मोहित यादव को पूर्ण समर्थन दिया। समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने मोहित यादव की जीत का दावा किया।

क्षेत्र की सरदारी के साथ नामांकन के लिए जाते हुए मोहित यादव।

Leave A Reply