बादशाहपुर, 18 फरवरी (अजय) : मानेसर नगर-निगम चुनाव में वार्ड 13 से भाजपा पार्षद उम्मीदवार मोहित यादव ने खो गाँव सहित विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान चलाया। मोहित यादव को विधायक बिमला चौधरी ने भी टिकट मिलने के बाद आशीर्वाद दिया और उन्होंने मोहित यादव की जीत का दावा करते हुए कहा कि मोहित पार्षद बनकर क्षेत्र सभी भाजपा सरकार की योजनाओं को लागू करेगें मैं उनके साथ हूँ, इस दौरान क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके समर्थन में आगे आए और चुनाव में भारी मतों से जिताने का भरोसा जताया। मोहित यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं इस वार्ड का बेटा बनकर सेवा करूंगा। जनता की हर समस्या का समाधान मेरी प्राथमिकता होगी। भाजपा सरकार के प्रयासों से वार्ड 13 में अब रिकॉर्ड विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला, तो बेहतर सड़कें, जल निकासी, बिजली, सफाई व्यवस्था और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उनकी प्राथमिकता रहेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पार्टी के विजन के तहत वार्ड 13 को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। जनता ने भी मोहित यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मोहित यादव जमीन से जुड़े नेता हैं और हमेशा क्षेत्र की सेवा में तत्पर रहते हैं। अब चुनावी माहौल में भाजपा प्रत्याशी मोहित यादव की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है। जनता का अपार समर्थन दर्शाता है कि वार्ड 13 में इस बार भाजपा एक बड़ी जीत दर्ज कर सकती है।