[post-views]

मानसून की हुई दस्तक, अधर में अब तक बादशाहपुर ड्रेन कार्य : वशिष्ठ गोयल

53

गुड़गांव, 12 जुलाई (अजय) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने बोलते हुए कहा कि मानसून दस्तक दे चूका है लेकिन इस मानसून आने के बाद भी बादशाहपुर ड्रेन के विस्तार की बात तो दूर वर्तमान समय में सीवरेज निकासी के लिए नालों की सफाई भी पर्याप्त रूप से अब तक नही कराई गई है जिसके लिए निगम द्वारा लाखों का बजट भी जारी किया जा चूका है गुड़गांव में लगे महाजाम की याद हर बार मानसून के वक्त फिर से याद आने लगती है क्योकि गुड़गांव में बेहतर सीवरेज निवासी सिस्टम तथा ड्रेन के पानी की निकासी का कोई प्रयाप्त समाधान नही है प्रदेश सरकार द्वारा महाजाम के बाद बादशाहपुर ड्रेन के विस्तार की बातें कही गई लेकिन यह आज तक पूरा नही हुआ उक्त बातें नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि अब यह बड़ा प्रश्न है कि क्या इस बार भी मानसून से पहले बादशाहपुर ड्रेन के निर्माण कार्य को पूरा किया जा सकेगा और मानसून से पहले लोगों को सीवरेज निकासी की समस्यां से समाधान मिल पायेगा यह एक बड़ा सवाल लोगों में बना हुआ है

Comments are closed.