[post-views]

गुरुग्राम में मानसून की तैयारियों में जुटा निगम प्रशासन, जॉइंट कमिश्नर के दिए निर्देश

2,422

बादशाहपुर, 29 मई (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में मानसून के दौरान जलभराव से निपटने के लिए जोन 1 में मुख्य स्थानों की निगरानी और बरसाती ड्रेन की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जॉइंट कमिश्नर सुमन भांखड ने अफसरों की अहम बैठक ली है, जिसमें उन्होंने अफसरों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।  जॉइंट कमिश्नर सुमन भांखड ने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारी धरातल पर उतरें और छोटे-बड़े ड्रेनों की सफाई का कार्य सुनिश्चित करें। सुमन भांखड ने चेताया कि जलभराव वाले स्थानों की पहचान कर, उन्हें तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए ताकि मानसून के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम नागरिकों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाएं। हर साल जलभराव को लेकर निगम की छवि खराब होती है, इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए, उन्होंने कहा। बैठक में उपस्थित सभी अफसरों को सख्त हिदायत दी गई कि वे अपनी जिम्मेदारी भली प्रकार से निभाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। गुरुग्राम में हर साल मानसून के दौरान जलभराव की समस्या आम हो जाती है, जिससे निगम अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं। पिछले वर्षों में भी आई जलभराव की मुश्किलों के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि इस बार अफसर सभी आवश्यक कदम उठाएंगे और जनता को राहत प्रदान करेंगे। लोगों का कहना है कि अभी देखने वाली बात यह होगी कि जॉइंट कमिश्नर के आदेशों का कितना और कैसा असर होता है और निगम के अधिकारी इसे कितनी गंभीरता से लेते हैं। गुरुग्राम के नागरिक भी इस बार आशा हैं कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान प्रस्तुत करेगा। अधिकारियों द्वारा जल्द ही सफाई कार्य शुरू करने की उम्मीद की जा रही है ताकि आगामी मानसून में जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

अधिकारी वर्जन :

सभी अफसरों को बरसाती ड्रेन की बरसात से पहले उचित व्यवस्था और सफाई के निर्देश दिए गये है, भारी जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जिम्मेदारी सौपी गई है, सभी अफसरों की जलभराव को लेकर जवाबदेही है कि वह अपने कार्यो को गम्भीरता से ले और बरसात में कोई समस्यां पैदा न हो।

सुमन भांखड, जॉइंट कमिश्नर जोन 1, नगर निगम गुरुग्राम

Comments are closed.