[post-views]

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर पार्षद ने वार्ड 32 में कराई फॉगिंग

52

गर्मी के चलते मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ने लगा है, लोगों से आ रही लगातार मांग पर संज्ञान लेते हुए निगम पार्षद आरती यादव द्वारा निगम के सहयोग से वार्ड 32 में लगातार फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है, ताकि डेंगू मलेरिया जैसी उत्पन्न होने वाली बीमारियां बदलते मौसम के चलते वार्ड में ना फैले। उक्त विषय में जानकारी देते हुए अनिल यादव ने बताया कि वार्ड को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए लगातार वार्ड में सफाई व्यवस्था तथा फॉगिंग का कार्य जारी है। वार्ड 32 के विभिन्न इलाकों में बढ़ते मच्छर का प्रकोप को लेकर निगम ने फागिग कराई है। इन दिनो मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। कई सोसाइटी के लोगो में बुखार व अन्य बीमारियों के मरीज भी बढ़ रहे हैं। मौसमी बुखार, वायरल, इंफेक्शन, खांसी, सर्दी बुखार के मरीजों में तेजी आई है। चिकित्सकों द्वारा इसका कारण बदलते मौसम और मच्छरों का प्रकोप बताया जा रहा है। इसी को देखते हुए नगर निगम ने वार्डों में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव कराया है। फागिंग नगर निगम के पुरे वार्ड 32 में कराई जायेगी। आने वाले दिनों के भीतर पूरे वार्ड के नाले, नालियों व अन्य ऐसे स्थानों पर छिड़काव कर दिया जाएगा, जहां पर मच्छरों के पैदा होने की संभावना नजर आ रही है।

Comments are closed.