[post-views]

मोबाइल खोने पर घर बैठे इस तरह कर सकते हैं फोन Lock, Locate, डाटा Erase

56

PBK NEWS | नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल आज सभी करते हैं। इंटरनेट पर यूजर्स को हर तरह की जानकारी मिल जाती है। चाहें उन्हें कोई किताब पढ़नी हो या फिर कोई वीडियो देखना, खोए फोन को ढूंढना हो या फिर जीमेल एक्सेस करना हो, यूजर्स कई काम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। वैसे तो आप इंटरनेट के बारे में काफी कुछ जानते होंगे, लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरुरी है। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स यानि कुछ टेक हैक्स बताने जा रहे हैं, जो आपको इंटरनेट चलाने, यूट्यूब पर Gif बनाने या खोए फोन के ढूंढने में मदद करेंगी।

जानें क्या हैं ये टेक हैक्स:

1. अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है तो उसके लिए  हम हल लेकर आए हैं। इसके लिए आपको google पर जाना होगा। यहां Android Device Manager टाइप करें। इसके बाद जो पहला ऑप्शन आए उसे ओपन कर अपना जीमेल अकाउंट लॉगइन करें। यहां आपको अपनी डिवाइस की लोकेशन का पता चल जाएगा। साथ ही आप फोन का डाटा डिलीट कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं जिससे कोई भी फोन को ओपन नहीं कर पाएगा।

2. कंप्यूटर पर नोटपैड ओपन करना तो सभी आता है। लेकिन क्या आपने कभी ऑनलाइन नोटपैड ओपन किया है। अगर नहीं, तो आपको इंटरनेट ब्राउजर में data:text/html, टाइप करना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर ऑनलाइन नोटपैड ओपन हो जाएगा।

3. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका अकाउंट किसी ने हैक तो नहीं किया है, तो आपको HaveIBeenPwned.com वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप अपना ई-मेल एंटर कर ये जान सकते हैं कि कहीं आपका अकाउंट हैक तो नहीं किया गया था।

4. फोन पर Gif तो हर कोई बना सकता है। लेकिन आज हम आपको यूट्यूब पर Gif बनाने का तरीका बता रहे हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब की किसी वीडियो पर जाना है। इसके बाद url में youtube.com से पहले Gif एड करना है। उदाहरण के तौर पर: https://www.gifyoutube.com/watch?v=UGkLd1pxHQ0. इससे आप किसी भी वीडियो का Gif बना पाएंगे।

5. अगर आपके ई-मेल इनबॉक्स में बेकार के न्यूजलेटर सब्सक्राइब हो गए हैं तो आप उन्हें Unroll.me पर जाकर अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। यहां आपको अपना मेल आईडी लॉगइन करना होगा।

Comments are closed.