[post-views]

इन कीबोर्ड शॉर्टकट को कर लें याद, आपका काम हो जाएगा बेहद आसान

61

नई दिल्ली । कंप्यूटर से लेकर स्मार्टफोन तक, ये टेक गैजेट्स आजकल सभी की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में अगर इन गैजेट्स यानि कंप्यूटर या लैपटॉप के कुछ जरुरी शॉर्टकट्स पता हो तो काम और भी आसान और तेजी से पूरा हो जाता है। इन कीबोर्ड्स शोर्टकस्ट में से कई शॉर्टकट्स इंटरनेट यूजर्स के लिए भी बहुत काम के होते हैं। आइए जानें ये काम के कीबोर्ड शॉर्टकट्स।

Win+D: Windows कंप्यूटटर पर खुली हुई सभी सॉफ्टवेयर विंडो को मिनीमाइज करने के लिए आप यह शॉर्टकट इस्तेसमाल कर सकते हैं। यानि कि कीबोर्ड पर विंडोज बटन के साथ D बटन प्रेस करते ही सिस्टकम पर खुली हुई सारी विंडोज अपने आप ही मिनीमाइज हो जाएंगी।

Win+L: अपने विंडोज कंप्यू टर पर काम करते करते अगर आप उसे लॉक करना चाहें तो विंडोज बटन के साथ L बटन प्रेस करिए। आपका सिस्टेम लॉक हो जाएगा और फिर उसे बिना पासवर्ड उसे खोलना मुश्किल होगा।

CTRL+F: विंडोज कंप्यूटटर पर खुली किसी भी विंडो जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या विंडोज का कोई हार्डडिस्कम पार्टीशन हो, उस पर कोई भी टेक्ट्ज या फाइल को खोजने के लिए आप CTRL+F कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेपमाल कर सकते हैं।

ALT+Tab: अगर आपके कंप्यूाटर पर एक समय में तमाम विंडोज में खुली हुई हैं और आप जल्दीज जल्दीa एक विंडो से दूसरी पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो माउस से क्लिक करने की बजाए आप ALT+Tab का इस्तेंमाल करके अपने काम को बहुत तेज बना सकते हैं।

CTRL +/-: अगर आप ब्राउजर पर वेबसाइट सर्फिंग कर रहे हों और कोई टेक्ट्िक , इमेज या पेज आपको जूम करके देखना हो तो आप CTRL के साथ प्लसस बटन दबाकर पेज को जूम कर सकते हैं। ऐसे ही CTRL के साथ माइनस बटन दबाकर आप वेब पेज को जूमआउट यानि छोटे आकार में देख सकते हैं। ध्याRन रहे कि CTRL के साथ प्लकस या माइनस बटन दबाने से वेब पेज लगातार छोटा या बड़ा होता जाएगा।

CTRL +PgUp/ PgDn: ब्राउजर पर काम करने वक्तक एक टैब से दूसरे में जाने के लिए आप कंट्रोल बटन के साथ पेजअप या पेजडाउन पर क्लिक कर सकते हैं। इससे बहुत तेजी से आप आगे या पीछे किसी भी टैब पर जाए पाएंगे।

Alt+F4: सिस्टपम पर खुली हुई किसी भी सॉफ्वेयर विंडो या पेज को बंद करने के लिए आप Alt+F4 का इस्तेीमाल कर सकते हैं। माउस की बजाय इस कीबोर्ड शॉर्टकट से आप ज्यारदा तेजी से खुली हुई विंडोज को बंद कर पाएंगे। सभी विंडो बंद होने के बाद भी अगर आप इन बटनों को प्रेस करें तो आपका सिस्ट म भी शट डाउन हो जाएगा।

F2: आपके विंडोज सिस्ट म पर किसी भी फाइल को रीनेम करना चाहते हैं तो उस फाइल को सलेक्टा करके बस F2 फंक्श न की को प्रेस करें। फाइल का नेम हाईलाइट हो जाएगा और आप उसे एडिट कर पाएंगे।

F5: विंडोज सिस्टसम काम करते करते यूं ही अचानक ही हैंग हो जाना आम बात है। ऐसे में F5 बटन प्रेस करके आप अपने सिस्टटम को स्पीूड में रिफ्रेश कर सकते हैं।

F11: ब्राउजर पर सर्फिेंग के दौरान अगर आपको कोई विंडो को फुल स्क्री न देखना हो तो तुंरत F11 प्रेस कीजिए और आपकी ब्राउजर विंडो फुल स्क्री न हो जाएगी। इसी Key को दोबारा प्रेस करने से ब्राउजर विंडो फिर से नॉर्मल मोड में आ जाएगी।

Comments are closed.