[post-views]

6 जून को लांच हो सकता है मोटो जेड3 प्ले स्मार्टफोन!

55

नई दिल्ली   । लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला अपना नया फोन मोटो जेड 3 प्ले जल्द पेश करने वाला है। इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन अगले महीने यानि जून की 6 तारीक को लॉन्च हो सकता है। मोटोरोला जेड 3 प्ले में 18 इंच का एफएचडी एमओएलड मैक्स विजन डिस्प्ले दिया जा सकता है जो 18: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आ सकता है। मोटो जेड 3 प्ले स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दिया जा सकता है। इस फोन में 32 जीबी और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।

फोन के रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जो 12 एमपी और 5 एमपी का होगा। इसके फ्रंट पर 8 एमपी का सेंसर शामिल होगा। मोटो Z3 Play हेडफ़ोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी शामिल होगी। मोटोरोला जेड 3 प्ले की कीमत 450 (लगभग 27,999 रुपये) और 500 (लगभग 32,555 रुपये) के बीच हो सकती है।

Comments are closed.