[post-views]

जल्द ही वापसी करेंगे मोरिन्हो : गार्डियोला

60

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच पद से बर्खास्त किए गए जोस मोरिन्हो का समर्थन करते हुए कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। मीडिय रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रही युनाइटेड ने मंगलवार शाम मोरिन्हो को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। मोरिन्हो ने अपने पहले सीजन में ही युनाइटेड को यूरोपा लीग का खिताब दिलाया था।

पेप गार्डियोला ने कहा, मैं उनके साथ हूं। एक कोच के रूप में आप अकेले होते हैं। क्लब आपसे तभी बात करते हैं जब उन्हें कुछ जीतना होता है, मैं इस स्थिति से वाकिफ हूं। गार्डियोला ने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि एक कोच के रूप में मैं यह जानता हूं कि अन्य कोच कैसा महसूस करते हैं। हम अकेला महसूस करते हैं। सारा दबाव हमारे कंधों पर होता है लेकिन मोरिन्हो एक अनुभवी कोच हैं और मुझे यकीन है कि वह दमदार वापसी करेंगे।

Comments are closed.