[post-views]

मूवी संजू को लेकर रणबीर-सलमान के फैंस सोशल वार

72

मुंबई । आने वाले शुक्रवार 29 जून को फिल्म संजू रिलीज होने वाली है, इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त का रोल निभा रहे हैं, संजू के रिलीज होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर सलमान की रेस-3 का खुमार छाया हुआ है। 15 जून को रिलीज हुई रेस-3 का 12 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है।

29 जून से संजू और रेस-3 बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी। लेकिन उनके फैंस के बीच अभी से ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है। जहां रणबीर कपूर के फैंस संजू की रिलीज की उत्सुक दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि रणबीर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेस-3 को आसानी से पछाड़ देगी। रणबीर के फैंस के इस बात को दबंग खान के फैंस बकवास बता रहे हैं।
सलमान के सपोर्टर रणबीर कपूर को मजाक उड़ाने की हर संभव कोशिश करते दिखे। दोनों स्टार्स के फैंस की ये भिड़ंत सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सलमान के फैंस रणबीर का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि एक्टर की पिछली फ्लॉप फिल्मों की तरह ही संजू का हाल होगा।

Comments are closed.