[post-views]

म.प्र. की सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा, शुभम शर्मा को सौंपी कमान

172

इन्दौर । म.प्र. क्रिकेट एसो. के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने मध्य प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान शुभम शर्मा के हाथों में सौंपी गयी है।
कनमड़ीकर के अनुसार म.प्र. की यह टीम आगामी 18 जुलाई से 13 अगस्त तक बैंगलुरू/मैसूर में खेले जाने वाले डॉ. के. थिम्प्पनिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (4 दिवसीय) के लिए चुनी गई है। मध्य प्रदेश टीम इस प्रकार है:-
शुभम शर्मा (कप्तान), जफर अली

वसीम अहमद, अंकित दाणे, आनंद सिंह बैस, मोहनिश शर्मा, अंशुल त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, मिहिर हिरवानी, ईश्वर पाण्डे, अंकित कुशवाह, कुलदीप सेन, पंकज पटेल, रमीज़्ा खान व यश दुबे।

Comments are closed.