[post-views]

मुकेश अंबानी और एसबीआई मिलकर चलायेंगे डिजिटल बैंकिंग

50

नई दिल्ली ।  देश के नंबर वन रईस मुकेश अंबानी और सबसे बड़ी घरेलू बैंक एसबीआई मिलकर अब डिजिटल बैंकिंग चलाएंगे । इस दिशा में रिलायंस जियो और एसबीआई ने हाथ मिलाया है। जिसके तहत अब जियो और एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए पार्टनरशिप में डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग सेवा देंगे।

इस करार के साथ ही जियो मोबाइल एप्लिकेशन माय जियो एप अब फाइनेंशियल सेवाएं भी उपलब्‍ध कराएगा। माना जा रहा है कि जियो ओर एसबीआई के इस पार्टनरशिप का फायदा जियो और एसबीआई के उपभोक्‍ताओं को मिलेगा जो कि बड़ी संख्‍या में हैं।

एसबीआई के चीफ डिजिटल ऑफिसर मृत्‍युंजय महापात्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्‍य है कि प्रतिदिन, हर बैंकिंग एक्‍सपीरीयंस बेहतर बने और उपभोक्‍ताओं की सुविधा के अनुसार उन्‍हें जहां चाहें इसकी सेवाएं मिलती रहें। इस साझेदारी पर बोलते हुए एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा,

भारत के रूप में डिजिटल बैंकिंग में नेतृत्व के साथ सबसे बड़ा बैंक, हम जियो के साथ साझेदारी करने में प्रसन्न हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश डी अंबानी ने कहा, एसबीआई ग्राहक का आधार विश्व स्तर पर बेजोड़ है।

Comments are closed.