[post-views]

समर्थको के साथ मुकेश जैलदार ने किया राव इन्द्रजीत का भव्य स्वागत

51

बादशाहपुर (अजय) : भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुकेश जैलदार ने आज बादशाहपुर कम्युनिटी सेंटर पर भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह के पहुँचने पर अपने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया मुकेश ने कहा कि राव इंद्रजीत हरियाणा के कदावर नेता है जोकि किसी भी चुनाव में हार व् जीत के लिए अन्य लोकसभा क्षेत्र में भी अन्य उम्मीदवारों के लिए समीकरण बदल सकते है मुकेश जैलदार ने पुष्प गुलदस्ता के साथ राव इंद्रजीत का अभिवादन करते हुए आश्वासन दिया कि आगामी 12 मई को क्षेत्र के सभी लोग एकमत होकर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर बटन दबाकर जीत दिलाने का कार्य करेगें इस मौके पर भारी संख्या में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह अपने क्षेत्र की लड़ाई हमेशा लड़ता रहेगा और लोगों को उसके हक दिलाता रहेगा

फोटो : मुकेश जैलदार अपने सर्मथकों के साथ

Comments are closed.