[post-views]

मुख्यमंत्री से मिले 4 गाँव के लोग, मिला आश्वासन

47

बादशाहपुर, 7 जून (अजय) : लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव का बहिष्कार करने वाले मामले में लोगों को आश्वासन देने विधायक बिमल चौधरी पहुंची थी चुनाव से पहले भूमि अधिग्रहण के बाद लोगों से मुआवाज रिकवरी करने को लेकर निर्देश जारी हुए थे जिसका विरोध लोग कर रहे थे चुनाव से पहले लोगों को मुख्यमंत्री से मिलाकर उनकी बात को सुनने का आश्वासन दिया गया था जिसके सन्दर्भ में सतीश यादव नवादा तथा ढाणा, कासन, बॉस कुसला सहित 4 गाँव के लोग मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे सतीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जहां मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए लोगों की मांग पर विचार विमर्श कर राहत देने की बातें कही गई है

Comments are closed.