[post-views]

मुख्यमंत्री ने जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दौरान गुरूग्राम को दी 53 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

51

गुरुग्राम 28 अगस्त (अजय) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अपनी जन आशीर्वाद  यात्रा के दौरान गुरुग्राम वासियों को लगभग 53 करोड की 8 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करके सौगाते दी।
मुख्यमंत्री ने आज जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने से पहले गुरुग्राम के  लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में ही 8 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 23 करोड़ रुपये की 4 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और लगभग 30करोड़ रुपये की चार अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।
मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लगभग पोने 8 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया 10 लेन का एथलैटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, गांव चक्करपुर में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगभग 8.7 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया कैमरा म्यूजियम, लगभग 6 करोड रुपए की लागत से नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सुभाष नगर में बनाया गया बूस्टिंग स्टेशन तथा हरियाणा सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड द्वारा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड के सहयोग से लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि से गांव कुकरोला में बनाया गया ग्राम पंचायत भवन एवं सामुदायिक केंद्र शामिल है। सुभाष नगर के बूस्टिंग स्टेशन से भीम नगर, अशोक पुरी, रतन गार्डन, शिवपुरी, सुभाष नगर तथा जैकबपुरा मे रहने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति होगी।
मुख्यमंत्री ने जिन 4 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के लगभग 15 करोड रुपए की लागत से गांव सिकंदरपुर में जलाशय का जीर्णोद्धार, लगभग 5 करोड रुपए की लागत से गांव वजीराबाद में जलाशय परियोजना का जीर्णोद्धार, नगर निगम गुरुग्राम के लगभग पौने  7 करोड रुपए की लागत से साउथ सिटी फेस-1 में रोड, सीवर लाइन तथा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना और नगर निगम गुरुग्राम के ही लगभग 3 करोड रुपए की लागत से लक्ष्मण विहार क्षेत्र में बूस्टिंग स्टेशन बनाकर उस क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को नहरी आधारित पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने की परियोजनाएं शामिल हैं।
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक उमेश अग्रवाल और तेजपाल तंवर, मेयर मधु आजाद, करनाल से सांसद संजय भाटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

एफएआर पर निर्णय दो महीनों में होगा-सीएम।
गुरूग्राम, 28 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की है कि एफएआर पर निर्णय दो महीनों में होगा और जब तक इस पर अंतिम निर्णय ना हो जाए, जितना आपने बना लिया है उससे आगे ना बनाए।
वे आज गुरूग्राम जिला में अपनी जन आशीर्वाद रथ यात्रा के दूसरे दिन डीएलएफ फेज-1 के पास गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड़ पर गुरूग्राम होम डिवलेपर्स एसोसिएशन द्वारा यात्रा के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि एफएआर बढाने का विषय यदि उस दिन रख देते जिस दिन चैथी मंजिल बनाने का मामला उठाया गया था तो इसका समाधान भी उसी दिन हो जाता। ध्यान रहे कि चैथी मंजिल बनाने की स्वीकृति सरकार द्वारा पहले ही दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 2014 में सरकार बनाने के बाद गुरूग्राम जिला में पिछली सरकारों के छोड़े गए गड्ढे भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि हमने गुरूग्राम में विकास कार्यों मंे कोई कमी नहीं रहने दी, जिसमें रीयल एस्टेट डिवलेपरों ने भी हमारा सहयोग किया। अब दूसरी पारी के लिए आपसे आशीर्वाद मिलेगा तो विकास की इस गति को और तेज करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में भी ईज आॅफ डुईंग बिजनेस और ईज आॅफ लिविंग का उल्लेख किया और कहा कि तुलना करने पर पाएंगे कि आईटी में कई सिस्टम आॅनलाईन करके हरियाणा ने जितनी प्रगति की है, उतनी देश में किसी प्रदेश ने नहीं की।
इस कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री बोल रहे थे तो बीच में से एक श्रोता ने जोर से आवाज लगाकर कहा ‘‘मनोहर लाल जी, आप हमें पहले ईमानदार सीएम मिले हैं, हम आपको ही दोबारा सीएम चाहते हैं‘‘। इतना कहते ही श्री मनोहर लाल ने कहा कि मेरा परिचय जब ईमानदार मुख्यमंत्री कहकर करवाया जाता है तो मुझे हैरानी होती है। परिचय में ईमानदार क्यांे कहा जाए, हर व्यक्ति को ईमानदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई गुंडा-बदमाश हो तो बताया जाए कि यह गुंडा या बदमाश है। उन्होंने लोगों से कहा कि गलत को गलत कहने की …

Comments are closed.