[post-views]

मुख्यमंत्री द्वारा NRC लागू करने के फैंसले का उमेश अग्रवाल ने किया स्वागत

55
बादशाहपुर, 16 सितम्बर (अजय) : विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की असम की तरह प्रदेश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की घोषणा का स्वागत किया है और कहा है कि एनआरसी लागू होने से गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में रह रहे घुसपैठियों को देश से बाहर करने में मद्द मिलेगी।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल आदि प्रदेश के निवासियों की आड़ में बांग्लादेशी नागरिकों के अलावा म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों के भी गुरुग्राम में रहने की जानकारी जब तब सामने आती रही है। मीडिया के माध्यम से भी ऐसी जानकारी मिलती रहती है। पुलिस ने भी कई बार गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि एनआरसी लागू होने के बाद गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे दूसरे देशों के नागरिकों की पहचान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एनआरसी लागू करने के बाद हरियाणा में भारतीय नागरिकों की पहचान हो जाएगी। गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि एनआरसी की व्यवस्था देश में 1951 से लागू है लेकिन उसे प्रभारी रूप से लागू नहीं किया जा सका। असम में विदेशी विशेषकर बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान तय करने के लिए एनआरसी लागू किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में एनआरसी लागू करने की घोषणा करने का प्रशंसनीय फैंसला लिया है। उनका यह निर्णय कितना प्रशंसनीय है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री के इस फैंसले का समर्थन किया है। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा शहरी एवं ओद्यौगिक विकास गुरुग्राम में हुआ और यहां भारी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग आकर बसे। काम की तलाश में भी यहां काफी लोग आए। इनमें विदेशी लोगों की पहचान एनआरसी लागू होने से हो सकेगी और उन्हें देश से बाहर करने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।

Comments are closed.