[post-views]

सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालों में BPL परिवारों का इलाज सबसे बड़ा प्रश्नचिन्ह ! : वशिष्ठ गोयल

63
गुडगाँव 29 जून (अजय) : भले ही जिला प्रशासन द्वारा शहर के 3 बड़े सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालों में BPL परिवारों का इलाज 70 प्रतिशत छुट के साथ कराने की व्यस्था की गई हो लेकिन इन अस्पतालों में BPL परिवार के लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा इसके लिए सरकार ने क्या गाइडलाइनस जारी की है वह अभी तक लोगों को मालूम नही है जिसे जिला प्रशासन को जारी करते हुए स्पष्ट रूप से सार्वजनिक करनी चाहिए उक्त बातें नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही
 उन्होंने कहा कि डीसी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि गुड़गांव में चल रहे तीन बड़े सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालों में गुड़गांव ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के मरीज 70 फीसदी छूट पर इलाज की सुविधा प्राप्त करने की व्यस्था करने का दावा किया है। डीसी ने बताया है कि बीपीएल परिवारों की केंद्र व राज्य सरकार की सूची है। इसमें जिस परिवार का नाम दर्ज है वो गुड़गांव के फोर्टिस, मेदांता द मेडिसिटी तथा आर्टिमिस में 70 प्रतिशत छूट के साथ इलाज करा सकता है। इसी प्रकार जिस परिवार की मासिक आय 5 हजार रुपए से कम है, उस परिवार का कोई भी व्यक्ति इन तीन अस्पतालों में इलाज के लिए 70 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि यह लाभ लेने के लिए ईडब्ल्यूएस अथवा बीपीएल परिवार के मरीज को अपने जिले के सिविल सर्जन या जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव से लिखवाकर लाना होगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विधानसभा की कमेटी में इन अस्पतालों का दौरा किया गया था, जिसमें पाया गया कि इनमें बहुत ही कम संख्या में ईडब्ल्यूएस तथा बीपीएल परिवारों से संबंधित मरीजों का इलाज हुआ है।

Comments are closed.