नई दिल्ली : इंटेलिजेंस एजेंसियों ने चेताया है कि आतंकी समुद्र के रास्ते हमले कर सकते हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान मरीन आतंकियों और घुसपैठियों को ट्रेनिंग दे रही है साथ ही तकनीक का इस्तेमाल करना भी बता रही है ताकि वह समुद्री हमले की अपनी क्षमता को बढ़ा सकें।
ये आतंकी इंडियन पोस्ट, कार्गो शिप और ऑइल टैंकर्स को निशाना बना सकते हैं। यह जानकारी भी मिली है कि पाकिस्तान की आईएसआई हमले कि लिए पकड़ी गई भारतीय नौकाओं का इस्तेमाल भी कर सकती है। यह स्पेशल इनपुट गुजरात एसआईबी, पुलिस, गृह मंत्रालय, आर्मी और बीएसएफ के साथ भी साझा किया गया है।
इंटेलिजेंस एजेंसी सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सुरक्षा बलों पर सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाने के लिए आईईडी अटैक की प्लानिंग कर रहे हैं।
इनके साथ अबू मुसैब नाम का एक पाकिस्तानी आतंकी भी है जो आईईडी एक्सपर्ट है। इस आतंकी ग्रुप के पास इसके लिए तीन किलो कील और 20 बैटरी भी हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी लश्कर के आतंकी शम्शुल वकार को जेल से भगाने की कोशिश भी कर सकते हैं।
Comments are closed.