[post-views]

मुम्बई शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

45

मुम्बई । मुम्बई शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में मायूसी देखी गयी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनो ही नीचे आये हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी नीचे आया है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी फिसला है।

इसी के साथ बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66 अंक करीब 0.2 फीसदी गिरकर 35,198 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 27 अंक करीब 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,631 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों में आईडीबीआई बैंक, एम्फैसिस, ओबेरॉय रियल्टी और क्रिसिल 4-1.8 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में यूनाइटेड ब्रुअरीज, जिंदल स्टील, भारत फोर्ज, राजेश एक्सपोर्ट्स और बर्जर पेंट्स 2.9-1.2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 8के माइल्स, एनडीटीवी, एरो ग्रीनटेक और अवंती फीड्स 13.7-4.9 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में किरी इंडस्ट्रीज, एमएसआर इंडिया, मनपसंद बेवरेजेज, अहलूवालिया और इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स 13.2-5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Comments are closed.