गुरुग्राम, 6 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 17 से भावी पार्षद उम्मीदवार मुनेश गुज्जरी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। वार्ड के लोगों का कहना है कि यदि भाजपा पार्टी ने उन्हें टिकट दिया, तो वे पूरे नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक मतों से विजयी बनेंगी। मुनेश गुज्जरी भाजपा ओबीसी मोर्चा गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुज्जर की धर्मपत्नी हैं और वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रही हैं। वे लगातार जनता के मुद्दों पर काम कर रही हैं और यही कारण है कि जनता अब उन्हें अपना पार्षद बनाना चाहती है।
जनता ने कहा पार्टी दे टिकट, हम बनाएंगे रिकॉर्ड जीत
वार्ड 17 के मतदाताओं का कहना है कि मुनेश गुज्जरी एक अनुभवी और मेहनती नेत्री हैं, जिन्होंने हमेशा जनता के लिए काम किया है। यही वजह है कि लोग अब भाजपा संगठन से यह मांग कर रहे हैं कि उन्हें पार्टी टिकट दिया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया, तो वार्ड 17 की जनता उन्हें इतिहास रचने वाली जीत दिलाएगी। उनका मानना है कि मुनेश गुज्जरी जैसी कर्मठ और ईमानदार नेत्री ही वार्ड 17 के सर्वांगीण विकास के लिए सही उम्मीदवार हैं।
मुनेश गुज्जरी का विजन वार्ड 17 को बनाएंगी आधुनिक वार्ड
मुनेश गुज्जरी ने जनता के बीच अपना चुनावी विजन भी साझा किया। उन्होंने कहा कि पार्षद बनने के बाद वे वार्ड 17 को एक आधुनिक और विकसित क्षेत्र में तब्दील करेंगी। उनकी प्राथमिकताएं होंगी:
बेहतर सड़क और जल निकासी व्यवस्था
स्वच्छता अभियान और कचरा प्रबंधन में सुधार
स्ट्रीट लाइट और सुरक्षित गलियों की व्यवस्था
महिला सशक्तिकरण और रोजगार के अवसर
पेयजल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
भाजपा संगठन के फैसले पर टिकी निगाहें
वार्ड 17 में मुनेश गुज्जरी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उनके समर्थन में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता खुलकर सामने आ रहे हैं। अब सबकी नजरें भाजपा संगठन के फैसले पर टिकी हैं कि क्या पार्टी उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी। जनता का कहना है कि यदि भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया, तो वे भारी मतों से विजयी होंगी और वार्ड 17 का विकास पूरी गति से आगे बढ़ेगा।