[post-views]

नगर-निगम क्षेत्र फाजिलपुर में पार्षद उम्मीदवार जयवीर से तीखें सवाल जवाब !

2,529

 गुरुग्राम, 14 नवम्बर (ब्यूरो) : नगर-निगम क्षेत्र फाजिलपुर के विकास के लिए पार्षद जनता के प्रति अपने कार्यो के लिए ईमानदारी होना चाहिए इसके साथ साथ पार्षद जनसमर्पित होना चाहिए, ताकि जनता ने  उन्हें जिस उदेश्य के लिए चुना उनके वह उदेश्य पुरे हो सके, इस पर फाजिलपुर से पार्षद उम्मीवार जयवीर यादव से तीखें सवाल जवाब हुए।

सवाल : अपने वार्ड के विकास के लिए आप कौन सी योजनाओं को चुनेंगे ?

जवाब : मेरा प्रमुख ध्यान स्वच्छता, शैक्षणिक संस्थानों के सुधार, गली मोहल्लों में साफ़-सफाई, आवासीय सुविधा, और पार्कों के पुनर्निर्माण, बिजली, पानी की आपूर्ति, बेहतर सीवरेज व्यवस्था इत्यादि पर होगा।

सवाल : अगले पांच साल में आपके क्षेत्र के विकास के लिए आपकी योजना क्या है?

जवाब : मैं स्थानीय स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करूंगा। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्कूलों के साथ काम करूंगा। मैं लोकल पार्कों के पुनर्निर्माण को भी प्राथमिकता दूंगा जिससे बच्चों और बुजुर्गों की घुमने फिरने की जगह मिल सके, इसके आलावा सोलर बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध कराने जेसी अहम योजना होगी।

सवाल : अपने वादे पूरे करने का आपकी योजना क्या है ?

जवाब : मेरा लक्ष्य उन सभी का समग्र विकास करना है जो मेरे वार्ड में निवास करते हैं। मैं नियमित रूप से जनसभाओं का आयोजन करूंगा और समान रूप से सबको शामिल करूंगा। मेऋ योजना यही है कि यदि मैं चुना जाता हूं, तो मैं हर व्यक्ति की आवाज़ को सुनूंगा और उनकी चिंताओं का समाधान करूंगा।

सवाल : जनता आपकी बातों पर क्यों विश्वास करें ?

जवाब : मैं जनता के बीच रहता हूँ मेरे व्यवहार और कार्य क्षमता से लोग पहले से परिचत है, पार्षद बनने का मौका मिला तो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर उनके विश्वास को कायम रखूंगा।

फोटो : जयवीर यादव

Comments are closed.