[post-views]

मतदान जरुर करें इससे हमारी आवाज़ सुनी जाती : धर्मेन्द्र तंवर

3,273

गुरुग्राम: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में वोटों की अपील करते हुए धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि मतदान जरुर करें। धर्मेन्द्र तंवर ने जनता से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि गुरुग्राम में अभूतपूर्व विकास करने के साथ पूरे दक्षिण हरियाणा में शांति और सद्भाव स्थापित रखने में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अनुभवी और कुशल नेता होने के कारण उन्हें हमेशा से शीर्ष नेतृत्व का सहयोग प्राप्त होता रहा है। उन्होंने कांग्रेस में रहकर भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से गुरुग्राम का विकास कराने का काम किया और पिछले 10 वर्षों से भाजपा में रहकर तो उन्होंने गुरुग्राम के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है।

Comments are closed.