[post-views]

आपसी भेद-भाव भुलाकर ले देश सेवा का प्रण : वशिष्ठ गोयल

54
गुडग़ांव (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने एशियन पब्लिक स्कूल, हरचंदपुर, सोहना में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को देश भक्ति का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हमें आपसी भेद-भाव भुलाकर देश की सेवा का प्रण लेना पड़ेगा। यह देश तभी तरक्की करेगा जब हर कोई ईमानदारी पूर्वक अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करे। अपने बारे में तो सभी कोई सोचता है लेकिन हमें अपने देश और समाज की तरक्की के बारे में भी सोचना होगा। हमें यह भी सोचना पड़ेगा कि सभी को अच्छी शिक्षा, चिकित्सा,आवास और रोजगार कैसे मिले।
 वशिष्ठ गोयल ने देश के वीर शहीदों और देश के लिए अपने प्राण गंवाने वाले सेना के वीर जवानों को याद करते हुए कहा कि आज अगर भारत और हम सुरक्षित हैं तो उन्हीं लोगों की बदौलत। हमें उनकी शहादतों को सम्मान करते हुए जाति-धर्म और अमीर-गरीब का भेद-भाव भुलाकर एकजुट होकर देश के नव निर्माण में जुटना होगा। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बाद में वशिष्ठ गोयल ने उन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एशियन पब्लिक स्कूल, हरचंदपुर के डायरेक्टर सचिन लोहिया, भारती लोहिया, सतीश राघव पत्रकार, नव जन चेतना मंच के डॉ संजय दायमा, गौरव मोंगिया, रविन्द्र सिंगला, राजपाल सिंह फौजी, कृष्ण सिंह, मनोज एडवोकेट, मास्टर राकेश राघव, उमेश कुमार, श्रीचंद, प्रह्लाद सैनी, पप्पू कुमार, राजेन्द्र दायमा कादरपुर, देव भाटी बेहरमपुर, मुकेश सैनी, यशपाल सिंह, पवन, हैप्पी, नफे सिंह, विकास गर्ग, घनश्याम सैनी, लाल सिंह, चिराग सिंगला, निलेश, रोहित कुमार, अजय राघव, भागीरथ, यातेन्द्र गर्ग, हारून खान, जगमोहन खेड़ला, पंडित जी खेड़ला, सुनील यादव, रवि कुमार, सोमचंद, महेश उर्फ कालू, कादरपुर, राजवीर भामला, खरौंदा आदि मौजूद रहे।
फोटो-एशियन पब्लिक स्कूल, हरचंदपुर, सोहना में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद वशिष्ठ कुमार गोयल।

Comments are closed.