[post-views]

मेरा बुथ कोरोना मुक्त अभियान की हुई शुरुआत : मुकेश जैलदार

58

गुरुग्राम : सेवा ही संगठन एवं मेरा बुथ करोना मुक्त अभियान के तहत आज राजकुमार चाहार राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा और ओम प्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, सुखविंदर शियोराण प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा के आदेशानुसार व गार्गी कक्कड़ जिला अध्यक्ष, विरेन्द्र यादव चेयरमैन जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम के नेत्रत्व मे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फारूक नगरगुरुग्राम मे हेल्थ डेस्क का उदघाटन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के द्वारा वर्चुअल विडियो से किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए मुकेश जैलदार ने बताया कि आज इस अभियान की शुरुआत हुई है जिसको आगे भी जारी रखते हुए मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान को सफल करने का कार्य किया जाएगा। इस वर्चुअल कार्यक्रम मे संयोजक मुकेश जैलदार महामंत्री, सह संयोजक प्रमिला चाहारनविन चौहानसतपाल राघव जिला सचिवस्नेह लता सिंहसतीश कुमाररामकिशन यादवकेवल भारद्वाजप्यारे लाल सैनीओम सिहं यादवदोलत राम मण्डल अध्यक्षमनिष शेदपुरशिवचरनअशोक यादवज्ञान चन्दओर प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.