[post-views]

आखिर क्यों जरूरी है लड़की का वर्जिन होना ?

87

हम बताने जा रहे है नलिन सिंह के बारे में जो की एक जाने मने मीडिया कंसलटेंट है और सफल फिल्म डायरेक्टर है, जो आज कल आने वाली खुछ ऑफ बीट सिनेमा को लेकर चर्चे में है. अभी अभी आई उनकी मूवी “अ नाईट बिफोर सर्जिकल स्ट्राइक” काफी सुर्खिया बटोर रही है.

my virgin Diary ,film which is based on story of our Delhi University Campus

नलिन सिंह एक बार फिर से लेकर आ रहे है काफी रोमांचक कहानी जो की जुडी है हमारे समाज की कुरीति के साथ जिस में हम लडकियो को दोहरा दर्जा देते है सिर्फ उनकी वर्जिन होने को ही उनकी शुद्धता का प्रमाण पत्र मानते है आखिर ये समाज कब खत्म करेगा ये कुरीति और देगा

न्याय, बराबर का सम्मान, समान्य नजरिया हर महिला को देखने का चाहे वो वर्जिन को या ना हो उससे उसके चरित्र का निष्कर्ष या मापदंड नही होना चाहिए .

My virgin Diaries going to open tomorrow, a film based on psychology of Osho.

एक काफी रोमांचक तरीके से नलिन सिंह ने इस विषय पर अपनी मूवी लेकर आ रहे है ये मूवी काफी सुर्खिया बटोरने वाली है, की आज का युवा यही देखना चाहता है ,यही जानना चाहता है ,यही सुनना चाहता है खासकर के महिला वर्ग उन्हें सामान्य नजर से देखा जाये उनकी वर्जिन होने न होने से उनका चरित्र ना मापा जाये .जल्द ही आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर 4 एपिसोड्स के रूप में जो की युवाओ से उन समस्याओ , उन परेशानियों , उन तकलीफों को उजागर करेगा जिन्हें हम ना जानना चाहते है , ना सुनना चाहते है ,ना देखना चाहते है पर जानते सब है उन्ही मुद्दों को उठाने के लिए नलिन सिंह ने इस मूवी बनाया जल्द ही , हमारे चैनल पर ये मूवी लाइव आने वाली है अपडेटेड रहे हमारे चैनल हमारे न्यूज़ पोर्टल पर

My virgin Diaries going to open today, a film based on psychology of Osho.

Comments are closed.