[post-views]

नलिन सिंह ने कहा “माय वर्जिन डायरी” में कुछ भी विवादस्पद नही

95

नलिन सिंह की फिल्म में कुछ भी विवादस्पद नहीं, भारत में जब भी कोई निर्माता निर्देशक किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व के ऊपर अपनी कला की प्रभावशाली पहचान छोड़ने की कोशिश करता है और आपकी कला को एक नए आयाम पर पहुचाने की कोशिश करता है तो विवाद से उसका चोली दामन का साथ बन जाता है.

My Virgin Diary Movie

अभी हमने देखा ‘कर्निसेना’ ने जिस तरह से राजस्थान में पद्मावती फिल्म को लेकर हंगामा किआ और उसकी रिलीज़ पर बेन लगा दिया इसी घटना को देखते हुए जब भी कोई निर्मता निर्देशक किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व पर आधारित फिल्म बनता है तो उसे सफाई देने की जरूरत पड़ ही जाती है, हलाकि हमारी टीम ने माय वर्जिन डायरी की स्क्रीनिंग के मौके पर देखी.. हमे फिल्म में कुछ भी विवादस्पद नज़र नही आया ये फिल्म DU के होस्टल में रहने वाले एक लड़के की जिंदगी पर आधारित है जिसकी कठिनाइयों का निवारण नलिन सिंह ओशो के सिन्धान्तो के मार्गदर्शन लेके कर रहे है…

ज़रूर देखे माय वर्जिन डायरी सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध.

Comments are closed.