[post-views]

आज खुलने जा रही रहा है ‘माय वर्जिन डायरी’ ओशो के सिद्धांतों पर आधारित एक फिल्म

86

 

निर्माता-निर्देशक नलिन सिंह जो कि अपनी ऑफ बीट मूवीस के लिए काफी चर्चा में रहते हैं अभी अभी आई उनकी फिल्म नाईट बिफोर सर्जिकल स्ट्राइक ने काफी सुर्खियां बटोरी नलिन सिंह फिर से तैयार है एक नए टॉपिक को लेकर एक नए तरीके से लोगों के बीच अपनी सिनेमा की पेशकश करने के लिए इस बार नलिन सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस के उन लड़कों की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है जो कि छोटे शहर से आए बड़े इंसान बनने का सपना लेकर।

My virgin Diaries going to open tomorrow, a film based on psychology of Osho.

नलिन सिंह ने बताया यह कहानी बिहार के एक लड़के पर केंद्रित हैं जो की यूनिवर्सिटी कैंपस में सुसाइड कर लेता है वह लड़का बहुत ही प्रतिभावान होता है और जिंदगी में कुछ करेगा ऐसा उसके सारे दोस्त कहा करते थे । पर जिंदगी में कुछ परिस्थितियां ऐसी होती है जिनसे हम हार जाते हैं और इन्हीं परिस्थितियों को आप से अवगत कराने के लिए हमने मूवी बनाइए।

Delhi University will surely be getting some Goosebumps as we all will remember University

Comments are closed.