[post-views]

नगर निगम गुरुग्राम में नियुक्त 6 सलाहकारों की सेवाएं समाप्त कर दी

43
इस बारे में वीरवार को नगर निगम आयुक्त अमित खत्री द्वारा आदेश जारी किए गए। इनमें इंद्रपाल बिश्नोई, एच सी भाटिया, केके गुप्ता, अजय महाजन, नरेश कुमार पंकज और अनिल वर्मा शामिल हैं। इंद्रपाल बिश्नोई सड़क निर्माण में प्लास्टिक उपयोग एवं विकेंद्रीकरण कंपोस्टिंग के लिए सलाकार के रूप में कार्य कर रहे थे, जबकि एच सी भाटिया टेक्स सलाहकार के रूप में सेवाएं दे रहे थे। इसी प्रकार, के के गुप्ता भूमि राजस्व, अजय महाजन स्ट्रक्चरल इंजीनियर, नरेश कुमार पंकज स्वच्छ भारत मिशन तथा अनिल वर्मा इंजीनियरिंग कंसल्टेंट का कार्य कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम सदन की सामान्य बैठकों में बार-बार नगर निगम में कार्यरत सलाहकारों की सेवाएं समाप्त करने की मांग विंभिन्न पार्षदों द्वारा उठाई जा रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए वीरवार को निगमायुक्त ने सभी 6 सलाहकारों की सेवाएं समाप्त करने बारे आदेश जारी कर दिए।

Comments are closed.