[post-views]

कर्फ्यू काल लागू कराने क्षेत्र का दौरा करने पहुंची सरोज दहिया

61

गृह मंत्रालय व प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन व गुरुग्राम पुलिस द्वारा देशव्यापी कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन 31 मई तक लागू है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 के संबंध में निर्देश जारी कर सख्त हिदायते भी दी हुई है। लॉकडाउन 4.0 के दौरान शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू की स्थिति रहेगी। हालाकि कुछ सर्विसेस में 7 बजे के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा थोड़ी बहुत छूट दी गई है। वही गुरुग्राम पुलिस भी एक्टिव मोड पर नजर आ रही है। ऐसा ही पुलिस का नजारा नाहरपुर इलाके के हंश इन्क्लेव, राजीव कॉलोनी, नाहरपुर सहित आसपास के इलाके में महिला पुलिस अधिकारी सरोज दहिया अपनी टीम के साथ शाम 7 बजे इलाके का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान इन्होंने कॉलोनी में कुछ लोग मास्क लगाए बगैर देखे तो उन्हें पहली बार हिदायते देकर मास्क अवश्य लगाने की बातें कह घरों से केवल जरूरी काम के लिए ही निकलने की बातें कही। कॉलोनियों के दुकानदारों को सेंटीटाइजर, मास्क तथा सोशल डिस्टनसिंग की अनुपालन करने की बाते कहते हुए आसपास में किसी भी प्रकार की भीड़ मैं लगाने की बातें कहीं। सरोज दहिया ने कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी को हम सबको मिलकर हराना है। जिसके लिए हमें घर से केवल जरूरी काम पर ही निकलने के लिए सोचना चाहिए। वही 60 वर्ष से बड़े उम्र के लोग तथा बच्चों को घर से बिल्कुल नहीं निकलने की अपील की। इस दौरान लोगों ने सरोज दहिया की बातें सुनी औऱ उन पर अमल करने की बात भी कही। लोगों का कहना है कि सरोज दहिया क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के साथ-साथ सोशल कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों का पुलिस के प्रति काफी सवेंदना देखी जा रही है।

Comments are closed.