[post-views]

नाहारपुर कासन गाँव में निकाली तिरंगा यात्रा : अजीत

83

बादशाहपुर, 13 अगस्त (अजय) : पटोदी विधान सभा के नाहारपुर कासन गाँव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से पूरा गाँव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। आज़ादी के 75 वे अमृत मोहत्सव पर हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस मौके पर अजीत यादव नहारपुर ने कहा कि आजादी की 75वें अमृत मोहत्सव को उत्सव के रूप में मनाना सभी भारतीयों का कर्तव्य है देश की नई पीढ़ी को पता होना चाहिए कि तिरंगे के लिए देश के वीरों ने किस तरह अपने प्राणों का बलिदान देकर अपने देश को आजाद कराने का कार्य किया था। इस यात्रा में ओबीसी मोर्चा के जिला महामन्त्री अजीत यादव संयोजक और उपाध्यक्ष देविंदर यादव सह संयोजक, एस॰सी॰ मोर्चा से हीरालाल लंबरदार प्रदेश महामंत्री, साहिल यादव, ब्रिजेश सैनी, प्रेम, मोती राम, संदीप रिंकु व स्कूल प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ मोजूद रहा।

Comments are closed.