[post-views]

उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज और पूर्व सांसद अन्नू टंडन का वोटर लिस्ट से नाम गायब

50

PBK NEWS | उन्नाव । मतदाता सूची पुनरीक्षण की लापरवाही एक बार फिर से उजागर हुई है। इस बार उन्नाव सांसद साक्षी महाराज और पूर्व सांसद अन्नू टंडन का ही वोट लिस्ट से कट गया है। डीएम रवि कुमार एनजी सांसद का वोटर लिस्ट से नाम कटने पर कहा कि एसडीएम सदर मेघा रूपम को जांच के आदेश दिए गए हैं।

बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। आरएसएस स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंची पूर्व सांसद अन्नू टंडन को मायूस होकर लौटना पड़ा। वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण वह वोट नहीं डाल सकीं।

जानकारी होने पर डीएम रवि कुमार एनजी ने एसडीएम सदर मेघा रूपम को पोलिंग स्टेशन पर भेजा। डीएम ने इस मामले में भी जांच कराकर कार्रवाई के दिए निर्देश।

News Source: jagran.com

Comments are closed.