[post-views]

दुनिया का सबसे छोटा GSM फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

59

PBK NEWS | नई दिल्ली । ई-कॉमर्स वेबसाइट Yerha.com ने गुरुवार को Elari NanoPhone C पेश किया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे छोटा जीएसएम फोन है। साथ ही यह कहा गया है कि यह क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है। इस फोन की कीमत 3,940 रुपये है। यह फोन ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Yerha ने एक बयान में कहा कि यह एक स्टाइलिश, अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट और एंटी-स्मार्ट मोबाइल है।

NanoPhone C के फीचर्स:

इसका वजन 30 ग्राम और डायमेंशन 94.4×35.85×7.6mm है। इसमें 1 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 128×96 है। यह फोन RTOS पर काम करता है। यह मीडियाटेक एमटी6261डी और 32 एमबी रैम से लैस है। इसमें 32 एमबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 280 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 4 घंटे तक का टॉक टाइम और 4 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।

इसमें एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, वॉयस रिकॉर्डिंग और फोन रिकॉर्डिंग जैसे फंक्शन्स दिए गए हैं। जीएसएम कनेक्टिविटी के अलावा इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जो एंड्रायड और iOS डिवाइस से कनेक्ट हो सकती हैं। यही नहीं, इसमें मैजिक वॉयस फंक्शन दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर सकते हैं।

Comments are closed.