[post-views]

जनता का प्यार राव नरबीर के साथ, होगी प्रचंड जीत : विपिन त्यागी

4,723

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (ब्यूरो) : बादशाहपुर से राव नरबीर समर्थक विपिन त्यागी बोले राव नरबीर के चुनावी दौरों में उमड़ रही भारी भीड़ से यह साफ संकेत मिल रहा है कि उनकी जीत सुनिश्चित है। विपिन त्यागी ने कहा कि बादशाहपुर क्षेत्र के लोग राव नरबीर के विकास कार्यों और उनके समर्पित नेतृत्व को याद करते हुए उन्हें दोबारा चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विपिन त्यागी का कहना है कि जहां भी राव नरबीर जा रहे हैं, वहां जनता का अपार समर्थन और उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा जनता ने साफ कर दिया है कि इस बार चुनाव में बादशाहपुर की सीट पर राव नरबीर की जीत निश्चित है। उन्होंने आगे कहा कि राव नरबीर ने अपने पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य किए थे, वे आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, और इसीलिए जनता उन्हें पुनः चुनने के लिए एकजुट हो रही है। विपिन त्यागी ने यह भी कहा कि राव नरबीर का साफ और सशक्त नेतृत्व क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि राव नरबीर के विजयी होने पर क्षेत्र को फिर से विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। विपिन त्यागी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे राव नरबीर का साथ दें और बादशाहपुर को एक बार फिर से विकास की राह पर ले जाने का मौका दें।

Comments are closed.