[post-views]

अमित शाह बोले, मोदी सरकार ने तीन साल में किए 50 बड़े काम

51

PBK NEWS | रोहतक। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने तीन साल में जितना को किया उतना पिछली सरकारें 50 साल में नहीं कर पाईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन साल में 50 बड़े काम किए। विपक्षी दल भी भाजपा सरकार के काम पर सवाल नहीं उठा सकते अौर सरकार पर आरोप नहीं लगा सकते। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 इतनी जल्‍दी खत्‍म नहीं की जा सकती। इस पर काम हो रहा है। 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचेगी।

उन्‍होंने रोहतक में अपने प्रवास के दाैरान यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को नई दिशा और नई ऊंचाइयां दी हैं। उन्‍हाेंने कहा कि उनका विभिन्‍न राज्‍यों में प्रवास का उद्देश्‍य संगठन को मजबूत करना और सरकार के कामकाज की समीक्षा करना है।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन साल में 50 बड़े काम किए। सरकारें 50 साल में भी इतने काम नहीं कर पाती हैं। बीजेपी के काम पर प्रतिद्वंद्वी भी आरोप नहीं लगा सके हैं। सरकार ने देश में 28 करोड़ लोगों को बैंक से जोड़ा। 2.50 करोड़ को गैस सिलेंडर कनेक्शन दिए।एक देश एक टैक्स लागू किया।

उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन दी। सैनिकों के लिए ये योजना काफी सार्थक साबित हो रही है। सर्जिकल स्ट्राइक से देश को अलग पहचान दिलाई अौर देश का मान बढ़ा। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए बिल लाया गया अौर सरकार ने काले धन को बाहर लाने के लिए काम किया। राजनीतिक फंडिंग पर रोक लगाने का काम किया।

रा‍ेहतक के तिलियार में मीडिया से रूबरू होते भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह। साथ में हैं सीएम मनोहरलाल।

आजादी के बाद पहली बार काले धन को लेकर ठोस कदम उठाया गया है। उन्‍हाेंने कहा कि आम जनता को राहत देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सरकार लोगों के प्रति काफी संवेदनशील है। सरकार को लोगोंं के स्‍वास्‍थ्‍य की भी चिंता है। दिल की बीमारी के  सस्ते इलाज के लिए स्टंट के रेट कम किए गए। इसी तरह अनेक कदम उठाए गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया और शेल कंपनियों से आने वाले काले धन को रोका गया और एक साल में 91 करोड़ से ज्यादा करदाता जोड़े गए। 14वें वित्त आयोग में 34,409 करोड़ के फायदे की बढ़ोतरी हुई है। किसानों के उपज के सही दाम दिलाना, पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से सुरक्षा कवच देने का काम किया गया है।

कश्‍मीर में धारा 370 इतनी जल्‍दी खत्‍म नहीं हो सकती

उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकती। इस पर काम हो रहा है। कश्मीर में चल रही समस्‍या का समाधान होगा। सरकार ने इस मामले में अब तक की सबसे ठोस कार्रवाई की गई है।

ओबीसी बिल पर कांग्रेस को घेरा,पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर रहेंगे   

उन्‍हाेंने कहा कि ओबीसी को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए संशोधन 1955 से पेंडिंग था। मोदी सरकार ने इस काम को पूरा करेगी। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का काम किया। उसने ऊपरी सदन राज्‍यसभा में  इसे पास नहीं होने दिया। कांग्रेस कितने भी रोड़े अटकाए हम ऐसे हर हाल में पास कराकर रहेंगे। इस बिल को खुली चर्चा में लाने में लेकर आएंगे। भाजपा हर हाल में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर रहेगी।

मोदी ने पाकिस्‍तान को दु‍निया में किया अलग-थलग

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्‍तान को पूरी दुनिया में अलग थलग कर दिया है। मोदी सरकार न आतंकवाद और पाकिस्‍तान की हरकतों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। चीन के साथ समस्‍या की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि चीन के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज संसद में जवाब दे चुकी हैं।

हरियाणा में अगले चुनाव में मनोहर लाल ही होंगे पार्टी का चेहरा

अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने पहली बार सबकी सरकार दी। पहले यहां परिवार की सरकार की अब जनता की सरकार है। राज्य की मनोहर सरकार भ्रष्टाचारमुक्त सरकार है। शाह ने कहा कि राज्य में अगला विधानसभा चुनाव मनोहर लाल के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। शाह ने कहा कि मनोहर लाल ने हरियाणा में बेहतर काम किया किया है। वह राज्य को भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने में सफल रहे हैं। राज्य में हर छोर तक पानी पहुंचाया गया। महिला सुरक्षा के लिए भी मनोहर लाल सरकार ने उल्लेखनीय काम किए। स्वच्छ भारत मिशन में भी हरियाणा का योगदान सबसे बेहतर रहा।

हरियाणा के सभी विधायक भाजपा के साथ

हरियाणा में भाजपा में फूट और भाजपा विधायकों के अंतुष्‍ट होने की बात काे अमित शाह ने पूरी तरह खारिज किया। उन्‍हाेंने कहा कि सभी विधायक मनोहर सरकार के साथ हैं। उन्‍होंने कहा, हम जाति में विश्वास नहीं करते, हमारा यकीन विकास और सभी के उत्‍थान में है। हरियाणा में भाजपा सरकार ने बेहतर काम किया है।  भाजपा सांसद राजकुमार सैनी के विवादित बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्‍होंने कहा कि सैनी का बयान उनका खुद का बयान होता है।

हरियाणा का बजट ढाई गुना बढ़ाया

उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में केंद्र सरकार ने बजट ज्यादा दिया। यहां के बजट में ढाई गुना बढ़ोतरी की गई। 19800 करोड़ रुपये और दिए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल में हरियाणा काे कुल 67691 करोड़ रुपये दिए हैं।

उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने पहली बार सबकी सरकार दी। पहले परिवार की सरकार थी। भाजपा ने भष्‍टाचार मुक्त सरकार दी। मनोहर सरकार ने हर छोर तक पानी पहुंचाया गया। महिला सुरक्षा के लिए काम किए। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस संबंध में अमित शाह ने कहा कि वहां जाने के बाद ही इस संबंध में जानकारी दे पाएंगे।

सर्वोच्च पद की गरिमा का सम्मान करना कोई मोदी से सीखे

उन्‍होंने सफाई अभियान को मोदी सरकार को बड़ा और उल्‍लेखनीय कार्य बताया। उन्‍होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाया गया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। वह बेहतर संबंधों के हिमायती हैं। राष्‍ट्रप‍ति पद पर प्रणव मुखर्जी के कार्यकाल के अंतिम दिन उनको पीएम द्वारा लिखा पत्र इसका उदाहरण है।दोनों के बीच सराहनीय संबंध रहा है। सर्वोच्च पद की गरिमा का सम्मान कैसे दिया जाता है, यह कोई प्रधानमंत्री मोदी से सीखे।

Comments are closed.