[post-views]

ब्लॉक समिति विकास कार्यो पर अहम नजर : नरेश भाटी

72

PBK News : ब्लॉक समिति के अधीन होने वाले विकास कार्यो पर ब्लॉक समिति की सदस्य सुदेश देवी की अहम नजर देखि जा रही है उक्त विषय जानकारी देते हुए नरेश भाटी कहते है कि सरकार की तरफ से उन सभी योजनाओं पर बात करते हुए क्षेत्र में लगाने के लिए प्रयास किये जा रहे है जिसके विकास कार्यो पर खर्च करने से लोगों को उसका भरपूर लाभ मिल सके नरेश भाटी ने बोलते हुए कहा कि उनके ब्लॉक में अभी तक समिति सदस्य की तरफ से स्ट्रीट लाइटों से लेकर कई अहम कार्य कराए गये है वही गलियों के निर्माण से लेकर कई अन्य कार्यो के लिए एस्टीमेट बना कर ब्लॉक समिति चेयरमेन के समक्ष रखे जा रहे जिसके मंजूरी के बाद क्षेत्र में विकास कार्य कराये जायेगें

Comments are closed.