गुरुग्राम, 4 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और नरसिंहपुर वार्ड 17 से निकिता खटाना ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। प्रेम सिंह गेराठी बेगमपुर खटोला की पुत्रवधु निकिता खटाना भाजपा की एक सक्रिय और कर्मठ नेत्री मानी जाती हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि पार्टी उन्हें टिकट देगी और वे भारी मतों से जीतकर भाजपा की झोली में यह सीट डालेंगी। निकिता खटाना ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायाब सिंह सैनी की विकास नीतियों से प्रेरित होकर राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड 17 के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि यदि वे पार्षद चुनी जाती हैं, तो वे क्षेत्र में सड़क निर्माण, जल निकासी, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य सुविधाओं और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि निकिता खटाना ने हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया है और उनकी सादगी व सेवा भाव के कारण जनता में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। निकिता खटाना ने वार्ड 17 के नागरिकों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा के विकास कार्यों पर भरोसा रखें और उन्हें चुनाव में विजयी बनाएं ताकि वे अपने क्षेत्र को आदर्श वार्ड बना सकें। स्थानीय लोगों ने भी उनके समर्थन में एकजुटता दिखाई और आशा जताई कि वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी।