[post-views]

नाथपुर वार्ड 35 अरावली आबादी के 1 हजार घरों को मिला पानी

111

बादशाहपुर, 9 मार्च (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 35 की पार्षद कुसुम यादव के अथक प्रयासों के चलते आज पूर्व सरपंच लीलूराम सरपंच ने क्षेत्र में एक बड़ा बूस्टर के निर्माण कार्य का शिलन्यास करते हुए क्षेत्र में अरावली की उंचाई वाली जगह पर स्थित रिहायसी आबादी वाले क्षेत्र में पानी पहुँचाने के लिए बड़ी पहल करते हुए करीब 1 हजार घरों को बड़ा लाभ दिलाने का कार्य काफी वर्षो बाद हुआ है लीलूराम सरपंच ने बताया कि काफी वर्षो से इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति की बड़ी किल्लत बनी हुई थी लेकिन इस बूस्टर के बनने के बाद यहाँ लगी 30 एच.पी. क्षमता की बूस्टर मोटर से लोगों को पानी की सप्लाई देने का कार्य करते हुए निगम पार्षद कुसुम यादव द्वारा अपना चुनावी घोषणा पूरा करने का कार्य किया गया है

Comments are closed.