[post-views]

नाथूपुर डीएलएफ के लोगों को मिली कच्ची से पक्की सड़क की सौगात

46

बादशाहपुर, 5 जून (अजय) : नगर निगम वार्ड 35 नाथपुर क्षेत्र के डीएलएफ फेस 3 के वी ब्लॉक के लोगों को प्रशासन द्वारा बड़ी राहत देते हुए पूर्व सरपंच लीलूराम सरपंच ने बड़ी सौगात दिलाने का कार्य किया है वार्ड पार्षद कुसुम यादव के अथक प्रयासों से आज वी ब्लॉक के लोगों को कच्ची से पक्की सड़क मिलने से बड़ी ख़ुशी देखने को मिल रही है जिसका उदघाटन पार्षद पति लीलूराम सरपंच ने करते हुए क्षेत्र के लोगों को बड़ी भेट दी लीलू सरपंच ने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए यहां पक्की सड़को का निर्माण करा दिया गया है। यहाँ के जन नागरिकों को पहले कच्चे रोड के कारण बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, और बरसात आने पर यहां कच्चे रोड पर पानी भर जाता था। अब लोगों को आने-जाने में होने वाली समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सड़क निर्माण लोगों की सहूलियत के लिए ही बनवाई है। लीलू सरपंच ने कहा कि वार्ड के किसी भी हिस्से में विकास कार्यो को कराने के लिए कोई कोताई नही बरती जायेगी जहां जहाँ लोगों को मुलभुत की जरूरते है वहां वहां लोगों को सेवाए देने का कार्य तेजी से कराया जाएगा

Comments are closed.