[post-views]

नाथूपुर में राव इंद्रजीत का लीलू सरपंच ने किया भव्य स्वागत

60

गुड़गांव (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह का डीएलएफ स्थित नाथूपुर में आज पूर्व सरपंच लीलूराम उर्फ़ साहब सिंह ने 36 बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर एक छोटी जनसभा आयोजित की। जहां उनका भव्य विशाल फुल माला से स्वागत किया। वही लोगों ने राव इंद्रजीत का स्वागत कर अपने क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। जहां लोगों को सम्बोधित करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा राष्ट्रवादी भारत को 70 सालों में पहली बार मिला है। मोदी के नेतृत्व का परिणाम है कि आज आतंकी मोदी के नाम से डरने लगे हैं। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री ने भारत का नाम किया है। गुरुग्राम की बात करें तो दस साल के शासन में कांग्रेस ने गुरुग्राम को स्लम बस्ती की तरह करके छोड़ दिया था। बिजली, पानी, सड़कों को लेकर कांग्रेस के समय में आंदोलन होते थे। लेकिन जब से हरियाणा में मनोहर और केंद्र मोदी बैठे हैं, ये समस्याएं समाप्त हो गई हैं। आज पानी, बिजली, सड़क को लेकर कोई आंदोलन नहीं होता। भाजपा का एजेंडा देश का विकास करना है और कांग्रेस का एजेंडा अपना और अपने रिश्तेदारों का विकास करना है। लीलूराम सरपंच ने राव इंद्रजीत को भरोसा दिलाया कि आगामी 12 मई को क्षेत्र के लोग भारी मतों से राव इंद्रजीत को जीताने का कार्य करेगें

Comments are closed.