[post-views]

नाथूपुर में ऐतिहासिक रहा राव नरबीर का जनसंपर्क अभियान : लीलू सरपंच

3,343

गुरुग्राम, 11 सितम्बर (ब्यूरो) : सिकंदरपुर और नाथूपुर में भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह का जनसंपर्क अभियान ऐतिहासिक साबित हुआ। लीलू सरपंच के नेतृत्व में भारी जनसमूह ने राव नरबीर का जोरदार स्वागत किया, जिससे चुनावी माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष में दिखा। जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता राव नरबीर को प्रचंड जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में जनता को विकास कार्यों का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहे हैं। उनके इस बयान पर लोगों ने जोरदार समर्थन दिया और उन्हें भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। जनता के बीच राव नरबीर को लेकर गहरी आस्था और विश्वास दिखाई दे रहा है। लोगों ने खुले तौर पर कहा कि इस बार वे राव नरबीर सिंह को प्रचंड जीत दिलाकर विधानसभा भेजेंगे, ताकि क्षेत्र में विकास की गति तेज हो सके। जनसंपर्क अभियान की सफलता से भाजपा के चुनावी समीकरण और मजबूत हो गए हैं।

Comments are closed.