[post-views]

नाथूपुर वार्ड की सभी गलियाँ होगी स्ट्रीट लाईट से जगमग

59

गुरुग्राम, 9 अक्टूबर (ब्यूरो) : गलियों में पसरा अंधेरा तथा जगह-जगह अंधेरा होने की समस्या को दूर करने के लिए वार्ड 35 की सभी गलियों को जगमग करने का कार्य तेजी से वार्ड में किया जा रहा है। उक्त बातें वार्ड पार्षद कुसुम यादव ने बोलते हुए कही। इस विषय में पार्षद पति लीलू राम सरपंच ने कहा कि उनके वार्ड में चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद से गलियों में जगह-जगह स्ट्रीट लाइटों को लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते अब जगह-जगह गलियों में स्ट्रीट लाइट लगने के बाद रात में गलियां दूधिया रोशनी में नहाने से जगमग हुई नजर आती है। कुसुम यादव के अथक प्रयासों से आज वार्ड की सभी गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उनके पास कुछ जगह नई स्ट्रीट लाइटों में कुछ खामियों की शिकायतें भी आई है। जिन्हें पूरा कराने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराते हुए खराब लाइटों को भी ठीक करने की मांग की गई है। जिस पर निगम अधिकारियों की तरफ से उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्दी खराब लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा। वही काफी जगह नई लाइटों की मांग भी उनके समक्ष आई है। जिन पर संज्ञान लेते हुए जगह पर स्थित एलईडी लाइटें लगवाने का कार्य किया जाएगा। नई तकनीकी एलईडी लाइटों से काफी बड़ी रोशनी उत्पन्न होती है। जिससे आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से दूधिया रोशनी में नहा जाता है और इसका पूरा लाभ लोगों को मिलता है। नई तकनीकी लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों को लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लाइटों से रोशनी भी काफी तेज और चमकदार होती है, जिससे रात में भी दिन जैसा उजाला नजर आता है।

पार्षद अपील : हमारा प्रयास वार्ड का समुचित विकास

पार्षद कुसुम यादव ने अपील करते हुए कहा कि उनका प्रयास वार्ड में समुचित विकास कार्य करना है । वार्ड में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रोड निर्माण कार्य, पुरानी स्ट्रीट लाइटों की जगह नई लाईट लगाई जा रही है । मुख्य जगहों पर सी.सी.टी.वी. केमरे लगाने का कार्य प्रगति पर है । सुरक्षा सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है । जिसमे आम जनता के सहयोग की भी जरूरत है । सुबह व् शाम रोजाना पेयजल की आपूर्ति सभी घरों में हो और हो भी रही है । पॉवर सप्लाई लोगों को हमेशा पूरी मिले जल बचाव की दिशा में रेन हार्वेस्टिंग की सुविधाएं की जा रही है । आर.डब्लू.ए. से समय-2 पर बैठके कर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और उन्हें दूर किया जाएगा ।

Comments are closed.