[post-views]

राष्ट्र रक्षा में अहीर योद्धाओं का बलिदान एवं शौर्य अतुलनीय : मनीष यादव

100

बादशाहपुर, 5 मार्च (अजय) : भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याक्षी मनीष यादव शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर जारी अनिश्चितकालीन धरने पर समर्थन करने पहुंचे। मनीष यादव ने कहा कि देश की आज़ादी में सर्व समाज का योगदान हैं और सर्व समाज के लोगों ने बलिदान दिया है, जिसमें अहीर योद्धाओं का बलिदान व शौर्य अतुलनीय हैं। इसलिए देश की गौरव गाथा लिखने में हर समाज को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। मनीष यादव ने कहा कि 1857 की क्रांति से लेकर अब तक जितने भी युद्ध हुए हैं उन सभी में अहीर समाज के योद्धाओं का बड़ा योगदान रहा हैं, इतिहास के पन्नों पर भी अहीर समाज की वीर गाथाओं का वर्णन किया गया हैं। अहीर कौम को मिले पदक और सम्मान समाज के पराक्रम की गवाही देते हैं। इसलिए देश के प्रति अहीर समाज की निष्ठा, समर्पण और बलिदान को भुलाया नही जा सकता हैं ।

 अहीर रेजिमेंट महज़ एक बिरादरी की मांग या नारा नहीं है। अहीर रेजिमेंट का गठन ही मां भारती के शूरवीरों, रेज़ांगला में दुश्मन के दांत खट्टे करने वाले अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मनीष यादव ने अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन करते हुए संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा को आश्वासन दिया कि समाज के लिए वे हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार है और जल्द ही वे इस मांग को लेकर पार्टी और सरकार से उच्च स्तर पर चर्चा कर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की आवाज़ को और बुलंद करेंगे । उन्होंने सरकार से माँग की कि अहीर समाज की गौरव गाथा को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना की जाए। इस मौके पर अरुण यादव, जोगिन्द्र यादव खेडकी, सतीश यादव नवादा, मनोज यादव, शोचंद सरपंच सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.